Saturday, August 30, 2025
बस्ती मंडलसंतकबीरनगर

जिला कारागार का किया गया मासिक निरीक्षण

संतकबीरनगर :-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ल के निर्देशानुसार आज दिनाँक 29-08-2022 को जिला कारागार सन्त कबीर नगर का प्राधिकरण के सचिव मीनाक्षी सोनकर एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण किया गया।

सभी बंदियों से बैरक में जाकर एक-एक करके बात-चीत की गयी तथा जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती बंदी संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि पिछले एक महिने से पैर की समस्या है जोकि ठीक नही हुई है तथा बंदी भगवानदास द्वारा सायटिका की बीमारी बताई गई।

इस संबंध में फार्मासिस्ट को आवश्यक उपचार हेतु निर्देशित किया गया। बंदी एजाज शाह ने बताया कि उसको सरकारी अधिवक्ता की आवश्यकता है, जिस संबंध में जेलर को निर्देशित किया गया कि बंदी से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर प्राधिकरण में प्रेषित करें। बंदी गयासुद्दीन, सत्य प्रकाश राय और पवन द्वारा खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गयी जिस हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक करवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक जी0आर0 वर्मा, उप कारागार कमल नयन सिंह, डा.वरुणेश फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, जेल वार्डर सिद्धार्थ व देवेश तथा परा विधिक स्वयं सेवक रिंकू चौहान मौजूद रहे। यह जानकारी प्राधिकरण के सचिव मीनाक्षी सोनकर द्वारा दी गयी।