दिव्यांगजन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थी अपना आधार ऑथेंटिकेशन (KYC) शत प्रतिशत 15 सितंबर तक करा लें

बस्ती 01 सितम्बर । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने या सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए जनपद बस्ती के पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त दिव्यांगजन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थी अपना आधार ऑथेंटिकेशन (KYC) शत प्रतिशत 15 सितंबर तक करा लें।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन ने दिया है। उन्होने बताया है कि अन्यथा की स्थिति में उनकी पेंशन की अगली किस्त की धनराशि उनके खाते में जाना मुश्किल हो सकती है।
उन्होने बताया कि जनपद बस्ती में कुल 12322 पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजन के सापेक्ष 4912 लोगों का ही आधार ऑथेंटिकेशन हो पाया है। शेष 7410 लोग अभी भी आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कराए हैं।
उन्होने दिव्यांगजनों से अपील किया है की वह अपने आधार की फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर लेकर अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र/साइबर कैफे या अपने नजदीक के विकास खंड पर या दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय, विकास भवन, में अवश्य करा लें, जिससे भविष्य में उनकी पेंशन की अगली किस्त रुकने ना पाए।

