Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने शिक्षकों को सम्मानित किया जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं शिक्षक-डा. वी.के. वर्मा  

बस्ती । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा क्लब अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में शिक्षकों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वयोवृद्ध शिक्षक डा. शिव कुमार उपाध्याय के सिकरी कोदई गांव पहुंचकर रोटरी परिवार के सदस्यों ने जब उनका सम्मान किया तो उनके चेहरोें पर मुस्कान थी।

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा राजकीय कन्या इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह, सच्चिदानन्द पाण्डेय, श्रीमती रीता पाण्डेय, प्रधानाचार्य, दिग्विजय नाथ चौधरी  संदीप कुमार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा क्लब अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि  शिक्षक वह प्रकाश है जो सभी के जिन्दगी में रोशनी भर देता है। शिक्षा वह मजबूत ताकत है जिससे हम समाज को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जा सकते है। शिक्षक एक सभ्य समाज का निर्माण करता है।

एक बच्चे के जीवन में उसके माता -पिता उसके प्रथम शिक्षक होते है। शिक्षक विद्यार्थियों के मार्ग दर्शक है। जिन्दगी के कठिन मोड़ पर जब हम रास्ता भटक जाते है तो कोई न कोई इंसान शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाता है।

शिक्षकों के सम्मानित किये जाने के अवसर पर क्लब अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के साथ ही चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन किशन कुमार गोयल, सचिव  प्रतिभा गोयल, अशोक कुमार शुक्ल, राम दयाल चौधरी, श्याम नारायण चौधरी, आलोक रंजन वर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, विनय मौर्या, डा सत्य प्रकाश भारती, एस डी दुबे, जगदीश प्रसाद शुक्ल प्रधानाचार्य, राजेश्वरी देवी, रो.अनमोल मोदी आदि ने योगदान दिया।

×