अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का कोइलरा इकाई सम्मेलन संपन्न

बस्ती। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का कोइलरा इकाई सम्मेलन हर्रैया तहसील के कप्तान गंज विकास खंड के कोइलरा गांव में इंद्रावती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिला संयोजन समिति की सह संयोजक सुंदरी व कमलेश पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रही। सम्मेलन में 05 सदस्यीय पदाधिकारी सर्व सम्मत से निर्वाचित हुए।सम्मेलन में बिलकिस बानो ,अंकित के दोषियों को जेल भेजे जाने ,जालौर में छुआ छूत के कारण हुई बच्चे की हत्या पर रोष प्रकट किया गया।
सम्मेलन को सीटू नेता कामरेड के के तिवारी व सुनील ने संबोधित करते हुए बलिया में प्रस्तावित 06-07 को होने वाले राज्य सम्मेलन में साथी कमलेश व सोनी के भागीदारी को सुखद बताते हुए आने वाले दिनों में एडवा की मजबूती पर बल दिया।
सम्मेलन इंद्रावती, विजय लक्ष्मी, विद्यावती,गीता देवी ,बेदमती,नंदिनी, रमावती, शकुंतला, रीना देवी,अनिता, कलावती देवी ,प्रभावती, मंजू,दुर्गावती, मीरा, प्रियंकासहित दर्जनों महिलाएं शामिल रही।

