Sunday, August 31, 2025
बस्ती

चित्रकला में नई ऊंचाई छू रहे प्रभात

बस्ती । बस्ती जनपद के सिलवटिय गांव के रहने वाले प्रभात शुक्ला कला का लोहा मानने के लिए लोगो स्वत विवश हो जाते हैं।प्रभात शुक्ला चित्रकार है जो अपनी पेंसिल से किसी भी चित्र में जान डाल देते है।
प्रभात शुक्ला ने 2022 में केंद्रीय विद्यालय से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।इनके पिता का नाम राम नारायण शुक्ल है जो की ग्राम विकास अधिकारी है।