Sunday, August 17, 2025
बस्ती

जय प्रकाश यादव जद यू छोड़ समर्थको के साथ  ‘आप’ में शामिल

बस्ती । जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश सचिव जय प्रकाश यादव समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। शुक्रवार को न्याय मार्ग स्थित जय प्रकाश यादव के आवास पर  आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने उन्हें सदस्यता दिलाया। जय प्रकाश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, चिकित्सा और आम आदमी से जुडे़ मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है।

इसे देखते हुये जनहित को लेकर उन्होने आम आदमी पार्टी ‘ आप’ की सदस्यता दिलाया।

‘आप’ जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने बताया कि शुक्रवार को बस्ती और कलवारी कस्बे में 52 लोगों ने पार्टी की सदस्यता दिलाया। इनमें मुख्य रूप से अनवर अली, रहमत अली, जव्वाद अली, रामजीत गौड़, रमेश गौड़, राहुल विश्वकर्मा, दिनेश गौतम, मो. अली, नूरादीन, मो. हारून शाह, निजामुद्दीन शाह, अजमत अली, मैनुद्दीन, राजकुमार गौड़, परमानन्द चौधरी, रंजीत राम, सत्यभान सिंह, सलीम, मस्तराम कन्नौजिया, रमजान, पप्पू भाई, मुस्तफा, महमूद, अनिल गौड़, नन्दलाल चौधरी,  राम नरायन यादव, उदयशंकर, बाबूराम पाण्डेय, वैद्य प्रसाद मिश्र, संजय यादव, रामपलट यादव, लालू प्रसाद यादव आदि शामिल रहे। सदस्यता अभियान के दौरान शास्त्री डी.एन. त्रिपाठी, डी.सी. दूबे, लक्ष्मी यादव, गिरीश चन्द्र चौरसिया आदि ने सदस्यों को पार्टी के नीतियों की जानकारी दी।