बस्ती एआरएम सर्वजीत वर्मा की कार्यवाही,बिना टिकट 17 यात्री पकड़ाए

बस्ती :- प्रयागराज से वापस लौट रही सिद्धार्थनगर डिपो की बस में परिचालक एकमुश्त 17 यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा करवा रहा था। सोमवार भोर में बस्ती डिपो के एआरएम व उनकी टीम ने उसे पकड़ लिया और उसकी संविदा समाप्त कर वाल्टरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी ।
बसों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों की तत्काल जांच के लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने रविवार को अचानक देर रात निर्देश जारी कर दिया। एक्शन में आए बस्ती डिपो के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने इंद्रजीत तिवारी व अन्य विभागीय अधिकारियों की टीम तैयार कर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बांसी रोड स्थित गौरा चौराहे पर घेराबंदी कर दी। अचानक भोर में तकरीबन चार बजे सिद्धार्थनगर डिपो की बस प्रयागराज से आई और अधिकारियों ने जांच शुरू कर दिया।
बस में कुल 47 यात्री सवार थे, जिनमें तकरीबन ढाई हजार रुपये की कीमत के 17 टिकट संविदा कंडक्टर ने नहीं बनाए थे। लिहाजा एआरएम ने उससे वे बिल यानी कि मार्गपत्र मांगा तो वह अकड़ गया और बवाल काटने लगा। मजबूर होकर एआरएम ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया और पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि कंडक्टर की संविदा समाप्त कर उसके खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है।
संविदा निरस्त करने व एफआईआर का प्रावधान
डिपो के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि पांच से अधिक यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा कराने पर कंडक्टर की संविदा समाप्त हो जाती है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश मुख्यालय ने दे रखा है।

