जी०वी०एम० कान्वेंट में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

बस्ती :- जी०वी०एम० कान्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह एंव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमे बड़ी संख्या में बच्चो ने प्रतिभाग किया ।
।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये गए जिसमे दोहे ,कविताएं, साहित्यिक गीतों ,नाटकों एंव भाषणों के द्वारा बच्चो में हिंदी प्रेम की भावनाओ को जागृत कराया गया एंव हिंदी के महत्व को बताया गया कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया तद्पश्चात फिरदौस , अमूल्या एंव अफसरा ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की।
प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह जी ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा हिंदी हमारी राजभाषा ही नहीं है बल्कि यह हमारी संस्कृति एंव समृद्धि का प्रर्याय है, यह भाषा हमरी पहचान है और पूरे देश को जोड़ती है।अतः हमें इसका सम्मान करते हुए अपने जीवन से जोड़ना चाहिए।
वैष्णवी, श्रेयांशी, एंव ज्योति ने अपने दोहो से सभी को आकर्षित किया।अदिति ,दृष्टि ,ने हिंदी की मनमोहक कविताएं सुनाई। फिरदौस एंव जान्हवी ने अपने ओजश्वी भाषणों के द्वारा सभी श्रोताओ का मनमोह लिया ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक हिंदी भाषा के बारे में बताते हुए नाटक का जीवंत मंचन रहा जिसमे अन्नपूर्णा , सिमरन ,एन्जल, श्रेया ,श्रेयांशी एंव सौम्या ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी गयी जिसमे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। हिंदी की शिक्षिकाओं में सीता ,रीता मिश्रा ,एंव वंदना ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चो को इसका अनुशरण करने को कहा कार्यक्रम का संचालन यश राज एंव शिविका ने किया।
इस अवसर पर राकेश ,सीता,रीता मिश्रा,रीता यादव,वंदना ,राजेश ,मेराज,जमदग्नि ,सर्वेश, अजय ,अनिल ,नितेश,सहित आदि शिक्षक एंव शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

