शिवसेना ने किया कारसेवकों का सामूहिक श्राद्ध तर्पण

बस्ती। सितम्बर रविवार को दिन में 11.30 बजे से शिव मंदिर अमहट घाट पर शिव सेना द्वारा सामूहिक श्राद्ध, तर्पण का आयोजन कर पितरों को विदाई दी गई।
जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि वैदिक परम्परा के अनुसार देश के महान अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राम जन्म भूमि आन्दोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीद कारसेवकों और कोख में मार देने वाली बेटियों को विधि विधान से श्राद्ध, तर्पण किया गया। कार्यक्रम में शिवसैनिकों के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।
से रविवार को ब्राम्हणों ने कुआनों के पवित्र तट पर श्राद्ध तर्पण के साथ ही पितरों सुख समृद्धि का आर्शीवाद मांगा। ब्राम्हणों को भोजन के साथ ही दान दक्षिणा दिया गया। प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि पूरा प्रयास होगा कि आगामी वर्षों में इसे और विस्तार दिया जाय।
अमहट घाट पर आयोजित श्राद्ध, तर्पण में शिवेश शुक्ल, अजित चौधरी, संजय प्रधान, अजय चौधरी, अनिल कुमार, राजकुमार, विनोद आर्य, सौरभ, राम सजीवन, संजय, सूरज, मनोज कुमार, विजय कुमार, भवानी सेना की जिला प्रमुख चन्द्रावती. प्रभावती, फूलमती मालती देवी, सुनीता, कंचन के साथ ही अनेक शिव सैनिक उपस्थित रहे।

