Sunday, August 17, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

बस्ती(मार्तंड प्रभात) बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी व बीएसए को सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की माँग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने दिए गए 8 सूत्रीय पत्र पर बिंदुवार बीएसए डॉ इन्द्रजीत प्रजापति से वार्ता भी किया। बीएसए ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि जल्द ही शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति की जाए, कई ब्लॉकों में खेल-कूद प्रतियोगिता के नाम पर शिक्षकों से वसूली हो रही है वसूली बन्द कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय, 2014 से अब तक बीमा कटौती के नाम पर काटी गई धनराशि को शिक्षको के खाते में वापस कराया जाय,तथाकथित पत्रकार द्वारा शिक्षकों को परेशान किया जाता है इसलिए जिलाधिकारी द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र के आधार पर ही कोई पत्रकार विद्यालय में प्रवेश करे, विभागीय आदेशानुसार पाठ्यपुस्तकों को चयनित ऐजेंसी द्वारा ही विद्यालय तक पहुँचाया जाय,विभागीय आदेश होने के बाद भी प्रान बनवाने की कार्यवाही बहुत धीमी है अतः जल्द ही अभियान चलाकर प्रान फॉर्म की फीडिंग कराकर प्रान नम्बर आवंटित कराया जाय, 6 माह से मध्यान्ह भोजन का कन्वर्जन कास्ट नही आ रहा है जिससे शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है अतः जल्द ही कन्वर्जन कास्ट को विद्यालय के खाते में भेजवाया जाए,चिकित्सीय अवकाश स्वीकृति मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बीएसए से डायरेक्शन मांगा जाता है जबकि उन्हें स्वयं यह अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार है अतः एक समान्य आदेश जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।

इस दौरान अखिलेश मिश्र, शैल शुक्ल,सूर्यप्रकाश शुक्ल,इन्द्रसेन मिश्र, शशिकान्त धर द्विवेदी, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।