घायल युवक युवती के लिए देवदूत बने ई वीरेंद्र मिश्र,निजी वाहन से पहुंचया अस्पताल

बस्ती(महाराजगंज)। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के अर्न्तगत महराजगंज बाजार में बिहरा गेट के बगल नेशनल हाईवे पर अपाची मोटर साइकिल एवं ट्रक में टक्कर हो गया ।
आपको बताते चलें कि महराजगंज बाजार निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र नगर पंचायत कप्तानगंज क्षेत्र का भ्रमण करने निकले थे । महराजगंज पुलिस चौके के सामने दक्षिण तरफ बिहरा गेट के पश्चिम में नेशनल हाईवे पर घायल युवक – युवती तड़प रहे थे।
नेशनल हाईवे पर भीड़-भाड़ को देखकर समाजसेवी इं० वीरेन्द्र कुमार मिश्र पहुंचे वहां घायल युवक – युवती को दुःख से तड़प देखकर तत्काल अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया । जहां पर घायल युवक – युवती का प्राथमिक उपचार हुआ लेकिन दोनों की स्थिति नाजुक देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के डाक्टरों ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया । घायल युवक – युवती को प्राथमिक उपचार के बाद समाजसेवी इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया ।
घायल युवक विकास कुमार पुत्र राजकुमार घायल युवती सुन्दरी पुत्री अयोध्या प्रसाद दोनो लोग अपाची मोटर साइकिल से बस्ती से विशेषरगंज बाजार के पास लक्ष्मन पुर गांव जा रहे थे ।

