Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

मा.उप-मुख्यमंत्री जी ने “कार्यकर्ता प्रधान” दल के सिद्धांत को किया चरितार्थ’ : इं.सगुन शुक्ल

बस्ती। बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के समाधान एवं राहत-सामग्री वितरण हेतु, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मा.श्री ब्रजेश पाठक जी का महर्षि गुरु वशिष्ठ जी की पावन धरा बस्ती में आगमन हुआ। बाढ़ पीड़ितों में राहत-सामग्री वितरित करने के साथ-साथ उन्हें बाढ़ के प्रकोप से बचाने हेतु हर संभव प्रयास करने के प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

इसी कड़ी में विद्या भारती-पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय “क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला 2022” के समापन समारोह में जाते समय,भाजपा(युमो)-गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य इं.सगुन शुक्ल के नेतृत्व में अभूतपूर्व स्वागत किया गया; तथा मा.उप-मुख्यमंत्री जी ने एक कार्यकर्ता को प्रधानता देते हुए इं.सगुन शुक्ल के रामबाग स्थित आवास पर पहुंचे व उनकी माँ द्वारा तिलक-आरती कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

इं.सगुन शुक्ल ने मा.उप-मुख्यमंत्री जी एवं विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री श्री शिवकुमार जी को स्मृतिचिह्न व अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिवादन किया; तथा उन्होंने कहा कि भाजपा, कार्यकर्ताओं को मिल रहे इस सम्मान के कारण ही आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है एवं 2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता पुनः अंत्योदय, एकात्म मानववाद व राष्ट्रवाद जैसे महान सिद्धांतों पर चलने वाली भाजपा सरकार को चुनेगी।

×