आंशिक भुगतान व ,नवम्बर माह में दो किश्तों में अवशेष भुगतान के आश्वासन पर कार्य बहिष्कार वापस हुआ

आंशिक भुगतान व ,नवम्बर माह में दो किश्तों में अवशेष भुगतान के आश्वासन पर कार्य बहिष्कार वापस हुआ
बस्ती।20 अक्टूबर। नगरपालिका परिषद के विभिन विभागों में कार्यरत संविदा श्रमिको का कार्य बहिष्कार ईओ नगरपालिका के धरना स्थल पर श्रमिक नेताओ व श्रमिको से वार्ता सम्पन्न हुई। ईओ द्वारा आंशिक भुगतान किए जाने तथा अवशेष भुगतान नंबर माह में दो किश्तों में दिए जाने के आश्वाशन पर कार्य बहिष्कार समाप्त हुआ।
बाह्य संविदा श्रमक यूनियन के नेता राकेश कुमार गुप्ता व दीपक कुमार ने कहा कि कार्य बहिष्कार के स्तर पर न चाहते हुए संविदा कर्मियो को आना पड़ा इसके लिए पालिका व जिला प्रशासन जिम्मेदार है। नेता द्वय ने दिए गए भुगतान को असंतोष जनक करार देते हुए कहा कि हमारे प्रत्यावेदन पर उप श्रमायुक्त के यहाँ चल रही वार्ता बंद नही होगी
। दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर नागरिको की सुविधाओं को बंद करना नैतिक अपराध होता।बेशक 257 परिवारों के घरों में अंधेरा रहेगा पर नागरिक सुविधाएं हम प्रदान करेंगे। सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि कार्यबहिष्कार की वापसी एक मौका है जो संविदा कर्मियो ने पालिका को दिया है। वादा न पूरा होने की स्थिति में रणनीति बना कर आंदोलन तेज होगा।

