Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

टिनशेड में खड़ी बुलेरो पिकप चोरी

टिनशेड में खड़ी बुलेरो पिकप चोरी
बस्ती । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राज बहादुर मौर्य किराना स्टोर रखिया के निकट टिनशेड में खड़ी बुलेरो पिकप वाहन संख्या यूपी 51 एटी 2760 को 8 नवम्बर की रात्रि में अज्ञात चोर चुरा ले गया।

चोर की गाडी ले जाते समय की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। बुलेरो पिकप संख्या यूपी 51 एटी 2760 के स्वामी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहा निवासी रामदेव ने थाने में अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।

कप्तानगंज पुलिस भादवि की धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना कर रही है।

×