Saturday, August 30, 2025
क्राइमजय हो जानता कीबस्ती

दबंगों के डर से गांव छोड़ने को मजबूर ग्रामीण, नाली तोड़ कब्जा किया ,पानी तक घर से नही निकलने दे रहे

दबंगों के डर से गांव छोड़ने को मजबूर ग्रामीण, नाली तोड़ कब्जा किया ,पानी तक घर से नही निकलने दे रहे

बस्‍ती(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) । बनकटी ब्‍लाक के भैसा पाण्‍डेय गांव के करीब 10 परिवार दबंगो की प्रताडना से इस कदर पीड़ित और भय ग्रस्त है कि घर बेच कर जाने का मन बना लिए है। ग्रामीणों ने मजबूर होकर मकान बिकाऊ है का पोस्टर घरों पर लगा रखा है ।

दबंगों ने जल निकासी के लिए बनी नाली को जबरिया पाट रखा है । हालत यह है कि उनके परिवार के लोगों को नहाने, कपडा धुलने, बर्तन मांजने तक के लिए सोचना पड रहा है। दबंगो द्वारा नाली अवरूद्ध करने से पानी का बहाव बंद है। घरों का गंदा पानी आंगन में जमा हो रहा है।

पीडित परिवार ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक से शिकायत और गुहार लगा चुके हैं । लेकिन उनकी समस्‍या का समाधान नहीं हो रहा। पीडितो का कहना है कि सार्वजनिक नाली को पाटकर अवरूद्ध करने से उनका जीवन नारकीय हो गया है। संक्रामक बीमारियों का भी खतरा है।

जब उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही तो ऐसे में उनके सामने घर बेचकर कहीं और जाने के अलावा कोई रास्‍ता नहीं है।

भैसा पाण्‍डेय गांव निवासी हरीराम पाण्‍डेय का कहना है कि दबंगो के कारण उनका जीना दूभर हो गया है, उनको प्रधान का संरक्षण प्राप्त है। नाली बन्‍द होने से आंगन में पानी भर जाता है। पीएम, सीएम, डीएम, एसपी, एसडीएम तक को लिखित शिकायत की गई, लेकिन समस्‍या का समाधान नहीं हो पाया।

शांति देवी का कहना है कि नाली बनी है, लेकिन दबंगों ने उसे पाट लिया है, जब इस बारे में प्रधान से कहा जाता है तो वे डांट कर भगा देते हैं।

वीरेन्‍द्र कुमार, जर्नादन पाण्‍डेय, विन्‍दु पाण्‍डेय आदि का कहना है कि पहले जिस जगह गडढे में पानी जाता था, उस सार्वजनिक नाली को पाट लिया गया है।
अनिल कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि पहले प्रधानी उनके परिवार में थी, उस समय नाली बनवाई गई थी, लेकिन दबंगों ने नाली को ही तोड कर पाट दिया। घरों में पानी भरा होने से त्रस्‍त परिवार उसे बेचकर यहां से जाना चाहते हैं।

आपको बता दे की गांव वालो की मांग पर पूर्व विधायक दयाराम चौधरी और जिलाधिकारी के सहयोग गांव में पूर्व प्रधान ने पक्की नाली का निर्माण करवाया था जिससे होकर सभी लोगो का पानी गांव के सार्वजनिक गड्ढे में जाता था। अब वर्तमान प्रधान के समर्थकों ने नाली पाट लिया है।
गांव वालो का कहना है की कुछ बोलो तो मरने पीटने की धमकी देते है। घर सीलन ले रहा है ।शिकायत पर जो आता है प्रधान से मिल कर चला जाता है।

इस मामले में डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।