Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

चौपाल लगा कर हुई जनसुनवाई

बस्ती। बस्ती जनपद के साऊघाट ब्‍लॉक के ग्राम पंचायत छपिया में ग्राम चौपाल लगाया गया। गांव की समस्या-गांव में समाधान के तहत आयोजित ग्राम चौपाल में अधिकारियों ने जन समस्‍याएं सुनी। उनका निराकरण भी कराया गया।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यो का बीडीओ योगेन्‍द्र राम त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। मनरेगा के कार्य, मजदूरी का भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधिया, समूह गठन, बीओसीएलएफ, बीसी सखी, विद्युत सखी, लखपति महिला, टीएचआर प्लांट की गतिविधियों की जानकारी भी चौपाल में दी गई।
उनसे इस बारे में जानकारी ली गई। वित्त आयोग की धनराशि से कराएं गए कार्य, ग्राम पंचायत में लगाई गई लाइट, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, नाली, सड़क, सम्पर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिचाई व्यवस्था, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी एवं एएनएम सेंटर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन, छात्रवृत्ति आदि का अवलोकन एवं सत्यापन किया गया।
बीडीओ ने बताया कि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं का निस्तारण किया गया। शेष विकास कार्यो के सम्‍बन्‍ध में संबंधित सचिव, तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत नंदलाल राम, सचिव आलोक दिवाकर, तकनीकी सहायक संजय सिंह, ग्राम प्रधान रामपाल चौधरी काका, कविता कन्नौजिया, सहदेव, तारावती, रामफल, दिलीप कुमार, राम सजीवन, पतिया, विद्यावती, रामदीन, हजारी प्रसाद, सुभावती सहित अन्‍य मौजूद रहे।
×