क्रिकेट मैच के पहले दिन साऊघाट को बहादुरपुर ने रौंदा बस्ती। क्रिकेट का पहला मैच साऊघाट और बहादुरपुर के बीच में खेला गया। बहादुरपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। साऊंघाट की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में तीन टिकट पर 117 रन बनाया। साऊंघाट की तरफ से अमित ने लाजवाब बैटिंग करते हुए 67 रनों का योगदान दिया। जवाब में बहादुरपुर की टीम ने 8 ओवर 3 गेंद पर 1 विकेट खोकर 122 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बहादुरपुर की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे अफरोज ने नॉटआउट रहते हुए 76 रनों का योगदान दिया। क्रिकेट मैच को संपन्न कराने में ज्ञान उपाध्याय, अंपायर विजय प्रकाश चौधरी, राममणी, स्कोरर फैजान अहमद, कमेंटेटर आशीष श्रीवास्तव, साथी निर्णायक सुधीर तिवारी, आनंद दूबे, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, मंजेश राजभर ने अपना योगदान दिया।

सांसद खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों की धूम, दौड़ रहा है प्रतिस्पर्धा का एक्सप्रेस
बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के द्वारा अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो रहे दौड़ बालिका वर्ग तथा खो खो बालक वर्ग प्रतियोगिता का शुभारंभ करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सांसद खेल महाकुंभ के तहत भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार के परिसर पर ऑडोटोरियम में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी ने किया।
इसी क्रम में सांसद ने क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सिद्धार्थनगर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेत्री साधना चौधरी ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करने के उपरांत किया। बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार आलोक त्रिपाठी ने किया।

