उपजिलाधिकारी ने सरकारी भूमि करवाया कब्जा मुक्त

बस्ती/हरैया। हरैया तहसील में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करवाने का अभियान जोरो पर चल रहा है। इसी क्रम में उपर्जिलाधिकारी गुलाब चंद्र के निर्देश पर विकास खण्ड कुदरहा में अभियान चलाया गया।
जिसमे ग्राम सभा कोप में प्राथमिक विद्यालय के बगल में बंजर की भूमि का सीमांकन कर सरकारी कब्ज़े में लिया गया ।
ग्राम सभा के बंजर खाते की 6.44 एकड़ के लगभग 2 एकड़ बंजर पर गाांांके कुछ लोगो ने कब्जा कर रखा था। जिसे जेसीबी लगा कर हटवाया गया । और विद्यालय की बाउंड्री का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया !

