Wednesday, October 15, 2025
बस्ती

चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

बस्ती । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का अपने न्यायिक अधिकारियों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

श्री सक्सेना ने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली के तहत किसी भी अपराधिक मामले में निरुद्ध व्यक्ति को कानूनी सहायता देने के लिए इस सिस्टम की शुरूआत की गई है। यह कानूनी सहायता जमानत, रिमांड व विचारण के स्तर पर दी जाएगी।

श्री सक्सेना ने इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कौशल किशोर श्रीवास्तव एडवोकेट, डिप्टी लीगल एड काउंसिल शैलजा पांडे, लीगल एड काउंसिल सुश्री दीप्ति पांडे, तथा असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल नितेश कुमार श्रीवास्तव को निष्ठा एवं लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव रजनीश मिश्र ने पुष्पगुच्छ देकर जनपद न्यायाधीश का स्वागत किया। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित सभी न्यायिक अधिकारी काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।