कानपुर को विभत्स घटना पर भारतीय जनवादी महिला समिति करेगी आंदोलन

बस्ती।17 फरवरी। कानपुर में हुए बीभत्स घटना में हुई मां-बेटी की जल कर मौत सहित महंगाई आदि सवालों को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला कमेटी की बैठक 22 फरवरी को दिन में 11 बजे से न्यायमार्ग स्थित कार्यालय पर आहूत किया गया है।
जानकारी देते हुए एडवा बस्ती की जिला मंत्री कमलेश ने कहा कि कानपुर में जिस तरह से जिला प्रशासन स्थानीय दबंगो के साथ मिल कर बुलडोजर से मुकदमे में विवादित झोपड़ी को जबरिया हटाने जला देने के घटना में मां ,बेटी के जल कर मौत होने की घटना बर्बर है। अन्याय पूर्ण बुलडोजर संस्कृति का विरोध समय की आवश्यकता है।
इसके साथ ही महंगाई,बजट में मनरेगा ,खाद्यसुरक्षा, शिक्षा,खाद, तेल के क्षेत्र में संकट बढ़ने सहित 08 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम को ले कर बैठक में चर्चा व रणनीति बनाई जाएगी।साथ ही संगठन की सदस्यता ,इकाई गठन व स्थानीय स्तर पर बैठकों पर निर्णय लिया जाएगा।

