Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

महेन्द्र चौहान ने पिता की पुण्यतिथि पर दिव्यांगों में वितरित किया अंगवस्त्र

महेन्द्र चौहान ने पिता की पुण्यतिथि पर दिव्यांगों में वितरित किया अंगवस्त्र

बस्ती, 31 मार्च। दिव्यांग चेतना एवं जन कल्याण संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र चौहान ने अपने पिता राजेंद्र चौहान और उनके साथी रहे श्यामसुंदर चौहान की पुण्यतिथि पर दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होने कहा पिताजी का पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा, कमजोर और दिव्यांगजनों के प्रति उनका नजरिया हमेशा सहयोगी रहा। उनका पूरा जीवनवृत्त हमारे लिये प्रेरणास्रोत है।

मेजर अमर सिंह चौहान ने कहा दिव्यांगजन भी मुख्यधारा में आकर सामान्य जीवन जी सकते हैं वशर्ते समाज उनके प्रति अपना नजरिया बदले और सहयोगात्मक रवैया अपनाये। उन्होने श्यामसुन्दर चौहान को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुये उन्हे नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित जनों ने राजेंद्र चौहान व श्यामसुंदर चौहान के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया गया। तत्पश्चात आयोजक महेंद्र चौहान, गणेश चौहान, व महेश चौहान द्वारा दिव्यांग जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, राधेश्याम, राजेश वर्मा, दिनेश कुमार रामप्रसाद, विजय निषाद, रमेश चौहान, शंभू नाथ यादव, जयराम यादव, मनोज यादव, पंकज श्रीवास्तव, लव-कुश चौहान, अतुल चौहान, पंकज चौधरी, गोविंद चौहान, सोनू चौहान, श्रवण निषाद, गौरी साहनी, देवनारायण चौहान, मुकेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

×