Monday, July 14, 2025
बस्ती

स्थापना दिवस में भाजपा में माना रही सामाजिक न्याय सप्ताह

बस्ती। भाजपा मना रही है “सामाजिक न्याय सप्ताह”

 

भारतीय जनता पार्टी देश भर में पार्टी के स्थापना दिवस (६ अप्रैल) से लेकर डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती (१४ अप्रैल) तक ‘सामाजिक न्याय सप्ताह’ मना रही है।

इस क्रम में आज उत्तर प्रदेश में भाजपा(युमो) द्वारा भारत के सबसे बड़े ‘स्वास्थ्य शिविर’ का आयोजन सांगठनिक दृष्टिकोण से मण्डल स्तर पर किया गया। इसके अंतर्गत आज बस्ती जनपद के साऊँघाट मण्डल के साऊँघाट ब्लॉक शिव मंदिर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चिकित्सकों से उचित परामर्श व दवाएँ प्राप्त करते हुए भाजपा सरकार की जनहित नीतियों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर इस कार्यक्रम के गोरखपुर क्षेत्र के सह-संयोजक व भाजपा(युमो) के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सगुन शुक्ला ने कहा कि भाजपा जनता के बीच पहुँचकर सेवा करती है राजनीति नहीं।

कार्यक्रम के संयोजक व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विवेक तिवारी, मण्डल प्रवासी व भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य सूर्यमणि पाण्डेय, मण्डल महामंत्री आदि उपस्थित रहे।

×