Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

भटक कर बस्ती पहुंचे नाबालिग को सीडब्लूसी ने परिजनों को सौंपा

बस्ती। भटक कर बस्ती आया युवक विहार प्रदेश के मधुबनी जनपद का रहने वाला है।  नाबालिग बालक को सीडब्लूसी ने आवश्यक कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया। अपने बालक को पाकर परिजन खुशी से झूम उठे।

बताते चलें कि उक्त 14 वर्षीय बालक 8 अप्रैल को अपने नानी के घर जाने के लिए बिना परिजनों से बताए ट्रेन से निकल पड़ा था, नियत स्टेशन पर उतरने के बजाय वह बस्ती पहुंच गया था, ट्रेन में अकेला वा परेशान बालक देखकर बस्ती जीआरपी ने पूछ ताछ की, बालक की असलियत पता चलने पर जीआरपी ने चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं को बुलाकर बच्चे को सौप दिया।

सीडब्ल्यूसी के आदेश पर सवाल खड़ा करने वाले सीएमएस को सीडब्ल्यूसी ने किया तलब, मांगा स्पष्टीकरण

चाइल्ड लाइन ने नाबालिग बच्चे को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के सदस्य संतोष श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत किया था, मामले को गंभीरता से लेते हुए न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने नाबालिग के परिजनों को सूचित करने का आदेश देते हुए बालक का मेडिकल जांच कराने का निर्देश जारी किया था।

मधुबनी बिहार से भटक कर बस्ती आया युवक

सोमवार को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत हो कर बालक के पिता ने बताया कि बालक घर से कोचिंग पढ़ने की बात बता कर घर से निकला था,और घर वालों को बिना बताए गायब हो गया था, परिजन अपने स्तर से बच्चे को खोजने का प्रयास कर रहे थे,इसी बीच बच्चे के बस्ती में होने की सूचना मिलने पर बच्चे को ले जाने के लिए बस्ती आ पहुंचे।

युवक ने बताया कि मैंने सोचा था कि नानी के घर पहुंच कर अपने घर वालों को फोन कर बता दूंगा। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी की टीम ने बालक की काउंसलिंग प्रक्रिया करवा कर बालक को पिता को सौप दिया।आगे की कार्यवाही के लिए सी डब्लू सी मधुबनी के समक्ष प्रस्तुत होने का आदेश दिया है।

×