Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

21 दिन में पैसा दो गुना करने वाली कंपनी का ऐप बंद,कोतवाली पहुंचा मामला

बस्ती । 21 दिन में दोगुना देने वाली कंपनी  फरार हो गई । ऑन लाइन नेटवर्किंग कंपनी करीब तीन सौ लोगों को चूना लगाकर फरार हो गई।

निवेशकों ने सोमवार को एप खोलने की कोशिश को तो एप नही खुला । इस कंपनी में जिले के सैकड़ों लोगो ने निवेश कर रखा था। इस कंपनी में सात हजार से लेकर एक लाख रुपये तक निवेश किया जा रहा था । कंपनी लोगों से ऑनलाइन डालर खरीदवाती थी। निवेशकों की रकम 21 दिन में दो गुना करने का दावा दिया जाता था।

सोमवार की शाम अचानक कंपनी ने वेबसाइट बंद कर दिया। साइट बंद होंोोसे निवेशकों की साांां थम गई ।  कोतवाली पहुंच कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि ऐसे किसी मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

कैसे लगाया जाता था पैसा 

21 दिन में दोगुना देने वाली कंपनी ,आईडीए ट्रेडिंग ऐप के जरिए यह सारा खेल होता है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आधार कार्ड और नाम भरकर आईडी पासवर्ड जेनरेट किया जाता था। इसके बाद नौ हजार रुपये लगाकर मेंबर शिप लेनी होती है। इसके एवज में सौ डालर मिलता था। शर्त थी कि 22 दिन से पहले इस रकम को विड्राल नहीं किया जाएगा। 22 से 26 दिन के भीतर सौ डालर के बदले दो सौ डालर मिलने की बात कही जाती थी।

नेटवर्किंग के जरिए दूसरों को जोड़ने के लिए बोनस का लालच भी दिया जाता था।

शहर आवास विकास, कटरा, डमरुआ, पुराना डाकखाना समेत अन्य कॉलोनी के कुछ लोगों को पहले इससे फायदा भी मिल चुका है। सोमवार को जब लोगों ने विड्राल का प्रयास किया तो एप खुला ही नहीं।

×