भाजपा नेता चंद्रभान गौड़ के नेतृत्व में मनाई गई अम्बेडकर जयंती

बस्ती/मुंडेरवा। भारतीय संविधान के निर्माता एवं समाज के दलितों, उपेक्षित वर्ग को राह दिखाने वाले बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी 132 वीं जयन्ती पर भाजपाा नेता चंद्रभान गौड़ ने अपने समर्थकों के साथ मुंडेरवा नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 गौतम बुद्ध नगर नगर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया ।
इस अवसर पर चंद्रभान के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
चंद्रभान ने कहा कि हम बाबा साहब के संकल्पों को साकार करने के लिये एक जुट हो, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में मस्तराम, विद्यासागर , रामगोपाल, शोभनाथ, पुनवासी भारती,अरुण कुमार भारती, हीरालाल भारती, ,महेश भारती , राम छैल भारती, दुखी भारती, रामसेवक भारती, पृथ्वीपाल भारती अयोध्या भारती आदि उपस्थित रहे।

