मुंडेरवा से सपा प्रत्याशी मो आरिफ ने किया नामांकन

बस्ती । रविवार को नगर पंचायत मुंडेेरावा से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मो आरिफ(दरोगा) ने सादगी के साथ कलेक्टेªट में नामांकन किया।
नामांकन के दौरान आरिफ के साथ सपा जिलाध्यक्ष महेंद्रनाथ यादव, पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी,नगर पालिका से सपा प्रत्यासी अंकुर वर्मा मवजूद रहे।
नामांकन के बाद मो आरिफ( दरोगा) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मतदाताओं ने अवसर दिया तो नगर पंचायत मुंडेरवा का समुचित विकास कराया जायेगा।विकास ही एक मात्र एजेंडा है मेरा।मेरा उद्देश्य मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचना होगा।

