नगर पालिका बस्ती के विकास के लिए सब कुछ समर्पित – अनूप खरे

नगर पालिका बस्ती के विकास के लिए सब कुछ समर्पित – अनूप खरे
बस्ती – लंबे इंतजार के बाद रविवार भाजपा ने अपने पत्ते खोलते हुए एक बार फिर बस्ती नगर पालिका से पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता अनूप खरे के उपर भरोसा दिखाते हुए उनकी पत्नी सीमा खरे को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया।
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अनूप खरे के आवास पर देर रात तक बधाई देने वालो का ताता लगा रहा।
सोमवार को श्रीमती सीमा सिंह पत्नी अनूप खरे 11 बजे नामांकन करेंगी ।
अनूप खरे ने सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के साथ वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा की पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उस भरोसे को कायम रखूंगा।

