Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के साथ साथ  होगा विकास ही विकास प्रतिनिधि – बिंन्द्रेश चौधरी

आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के साथ साथ

 होगा विकास ही विकास प्रतिनिधि – बिंन्द्रेश चौधरी

बस्ती । रविवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुजराती देवी प्रतिनिधि बिंन्द्रेश चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,

कार्यकर्ताओं के साथ नगर पंचायत बनकटी के अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में सादगी के साथ नामांकन किया ।

प्रतिनिधि बिंन्द्रेश चौधरी ने कहा कि बनकटी को एक अलग पहचान के रूप में स्वच्छ,सुन्दर एवं जल निकासी वार्डों की सड़कें सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने के उद्देश के साथ-साथ एक अलग पहचान बनाने की उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि वे मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।

सपा प्रत्याशी गुजराती देवी प्रतिनिधि बिंन्द्रेश चौधरी के साथ नामांकन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव,पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी,विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, सैकड़ों समर्थकों,कार्यकर्ताओं के साथ सपा के अनेक पदाधिकारी,कार्यकर्ता शामिल रहे ।

×