Thursday, October 16, 2025
बस्ती

भाजपा से बभनान अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रबल मालानी ने किया नामांकन

भाजपा से बभनान अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रबल मालानी ने किया नामांकन

बभनान/बस्ती। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नगर पंचायत बभनान बाजार से भाजपा प्रत्याशी प्रबल मालानी ने सादगी के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव चिन्ह नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस मौके पर प्रत्यूष विक्रम सिंह, अमित शुक्ला, जटाशंकर शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विजय सहित व्यापारी गण उपस्थित रहे।