गुजराती देवी ने तेज किया जनसंपर्क ,गुजराती देवी के लिए बिंद्रेश चौधरी ने मांगा समर्थन

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)। नगर निकाय चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी – अपनी जोर ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। नामांकन के वाद सभी का नगर पंचायत के विकास को लेकर अपना नजरिया है।
इसी क्रम में आज नगर पंचायत बनकटी से अध्यक्ष पद की सपा पार्टी के प्रत्याशी गुजराती देवी ने नगर पंचायत के आधा दर्जन अधिक वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।
उन्होंने नगर वासियों से अपील किया कि वह नगर पंचायत के विकास के नाम पर वोट करें,कहा कि अगर हम आपके वोटों के द्वारा नगर पंचायत बनकटी में अध्यक्ष पद पर विजयी होते हैं तो सबसे पहली प्राथमिकता नगर पंचायत बनकटी के सफाई व्यवस्था जो की पूरी तरह भंग हो चुकी है । उसको सही कराया जाएगा साथ ही स्वच्छ पेयजल,अंडरग्राउंड बिजली के तार, सीवर लाइन के निर्माण,सभी वार्डो में शौचालय,महिलाओ के लिए पिंक शौचालय पर विशेष फोकस रहेगा।
नगर पंचायत बनकटी प्रतिनिधि बिंद्रेश चौधरी ने नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किया कि नगर पंचायत का विकास करने वाले प्रत्याशी का चयन करें किसी के बहकावे में न आये । जनसम्पर्क करते समय सैकड़ों सहित समर्थक मौजूद रहे।

