Sunday, August 31, 2025
बस्ती

सोनमती चौधरी पत्नी दयाराम चौधरी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र

बस्ती संवाददाता – नगर पंचायत गणेंशपुर के चौमुखी विकास हेतु पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है । पूर्व विधायक ने संकल्प पत्र के जरिए समाज के सभी वर्गों को साधने का भरपूर कोशिश किया है । गणेंशपुर नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोंक रही सोनमती चौधरी,पूर्व विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी की धर्म पत्नी हैं ।

जनपद की राजनीति में कई दशकों से अच्छी धमक रखने वाले पूर्व एमएलसी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व विधायक दयाराम चौधरी अपने परिचय के लिए किसी के मोहताज नहीं हैं । कई दशक से राजनीतिक सफर तय किया है।

निकाय चुनाव के वर्तमान परिदृश्य में जहाँ तमाम उम्मीदवार बिना विकास का संकल्प लिए ही चुनाव में लगे हैं वही पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने नगर पंचायत गणेंशपुर के चौमुखी विकास के संकल्प पत्र के साथ अपनी धर्म पत्नी सोनमती चौधरी को चुनावी समर में उतारा है जो भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल पर चुनाव मैदान में हैं।

चुनावी संकल्प पत्र में छात्र,नौजवान,गरीब,किसान सबके विकास की योजनाओं को सम्मलित किया गया है,साथ ही साथ पूर्व विधायक चौधरी ने नगर पंचायत गणेंशपुर के सम्मानित मतदाताओं से अपनी पत्नी सोनमती चौधरी के पक्ष में मतदान कर गणेंशपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष बनाने की अपील किया है ।