Thursday, July 17, 2025
बस्ती

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला सभासद प्रत्याशी की दर्दनाक मौत

बस्ती /कप्तानगंज ।(मार्तण्ड प्रभात) । जिले के पंचायत कप्तानगंज के वार्ड 14 से सभासद प्रत्याशी आवश्यक कार्य से बस्ती गई थी जहां पूनम वर्मा पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

पूनम कप्तानगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 14 भगत सिंह नगर से खजुहा से सभासद पद की प्रत्याशी थी।  पूनम वर्मा खजुहा की निवासी थी जो  अपने आवश्यक कार्यों से बस्ती शहर गई थी जहां पर बस्ती शहर के रौता चौराहे के पास स्कूटी सवार पूनम वर्मा 46वर्षीय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए ,जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच में उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । अस्पताल चौकी की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

×