वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों का असहयोग जारीः 6 को करेंगे लेखाधिकारी कार्यालय पर आन्दोलन

वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों का असहयोग जारीः 6 को करेंगे लेखाधिकारी कार्यालय पर आन्दोलन
लेधाधिकारी की हठवादिता से नहीं हो रहा है वेतन भुगतान- उदयशंकर शुक्ल
बस्ती। अनलॉक ना होने वाले शिक्षकों विद्यालयों के अपै्रल माह ऑफलाइन वेतन भुगतान दिये जाने की मांग को लेकर शिक्षकों का असहयोग आन्दोलन दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में जारी रहा। संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर असहयोग आन्दोलन को जारी रखा।
शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने बीएसए से ऑफलाइन वेतन भुगतान दिये जाने की मांग को लेकर वार्ता किया जो बेनतीजा रहा। बीएसए ने शिक्षकों से कहा कि उन्होने ऑफलाइन वेतन भुगतान हेतु आदेश कर दिया है, लेखाधिकारी को पालन करना है। धरने पर पहुंचे लेखाधिकारी ने कहा कि ऑन लाइन होने के बाद ही वेतन भुगतान किया जायेगा।
धरना स्थल पर सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि 6 मई शनिवार को दिन में 11 बजे वेतन भुगतान दिये जाने की मांग को लेकर लेखाधिकारी कार्यालय का पर असहयोग आन्दोलन करेंगे। यह असहयोग वेतन भुगतान तक जारी रहेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि लेखाधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि जब तक सभी अन लॉक विद्यालयों के शिक्षक मानव सम्पदा पोर्टल पर आन लाइन नहीं करेेंगे तब तक अप्रैल माह वेतन भुगतान नहीं किया जायेगा। कहा कि मानव सम्पदा पोर्टल पर बकाया वेतन के लिये सरकार ने ऑन लाइन मांग की नई व्यवस्था लागू किया है। पोर्टल चल नहीं रहा है जिससे शिक्षक परेशान हैं। कहा कि जान बूझकर अप्रैल माह का शिक्षकों का वेतन नहीं दिया जा रहा है।
धरने में मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, अभय सिंह यादव, विजय प्रकाश चौधरी, शैल शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, रीता शुक्ला, बब्बन पाण्डेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, दुर्गेश राव, सौरभ सिंह, विभा चौधरी, अंकिता सिंह, वृजेश कुमार पाण्डेय अरविन्द कुमार, सचिन शुक्ल, विनोद कुमार गौतम, आशीष पाण्डेय, संदीप चतुर्वेदी, दुर्गा प्रसाद उपाध्याय, मो. हनीफ, रवि प्रताप सिंह, मंगेश राजभर, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, पियूष मौर्य, दीपक शुक्ल, राधेश्याम मौर्य, जया कुमारी, विवेकानन्द चौरसिया, भैयाराम राव, ललित उपाध्याय, सतीश सिंह यादव, विजय प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।

