Monday, July 14, 2025
बस्ती

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बस्ती एवं श्री राजपूत करणी सेना बस्ती ने मनाया महाराणा प्रताप की जयंती

बस्ती। आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बस्ती एवं श्री राजपूत करणी सेना बस्ती ने धूमधाम से मनाया महाराणा प्रताप जी की 484वीं जयंती कंपनी बाग जय शक्ति मैरेज हाल से बड़े जुलूस के साथ पैदल चलकर महाराणा प्रताप चौक पहुंच कर किया ।

माल्यार्पण के बाद जिला अस्पताल में रक्तदान किया और रुधौली तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर महाराणा प्रताप जी के जीवन पर संगोष्ठी किया।

जिसमें प्रमुख रूप से जय सिंह चौहान अध्यक्ष हरीश सिंह चंद्रेश प्रताप सिंह महामंत्री अमन प्रताप सिंह तुषार सिंह यशवंत सिंह रोलू अजय सिंह राजन सिंह राम प्रताप सिंह अमित सिंह बलवीर सिंह मुंबई क्षत्रिय गौरव संस्थान के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर सिंह आशू सिंह राणा शेर बहादुर सिंह नागेश सिंह अमित सिंह मोनू विकास सिंह जयसवाल समाज के राजीव जायसवाल चिंटू जायसवाल पवन जायसवाल मनोज जायसवाल बब्लू तिवारी काशी मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पहुंच कर माल्यार्पण किया।

महाराणा प्रताप जी को सर्व समाज एवं राष्ट्र का वीर योद्धा सुरमा बताया और कहा कि समाजिक विसंगतियों से समाज बिखर गया है । महाराणा प्रताप जी ने राष्ट के लिए कोल भील आदिवासी वनवासी सहित सबको गले लगाया।।

×