Sunday, August 31, 2025
बस्ती

अपना दल एस को उप चुनाव में दो सीटों पर मिली सफलता पर बांटी मिठाई

अपना दल एस को उप चुनाव में दो सीटों पर मिली सफलता पर बांटी मिठाई

बस्ती । रविवार को अपना दल एस के लोहिया मार्केेट स्थित कार्यालय पर पार्टी को विधानसभा के उप चुनावों में मिली सफलता पर खुशियों को साझा किया गया। पार्टी ने मिर्जापुर के छानबे से जीत दर्ज किया और रिकूं कोल पत्नी स्व. राहुल कोल और रामपुर जनपद के स्वार विधानसभा क्षेत्र से शफीक अंसारी विजेता बने।

अपना दल एस विवेक चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि दोनों उप चुनाव की डगर आसान नहीं थी किन्तु समर्पित कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, और आशीष पटेल के मार्ग दर्शन दों सीटों पर जीत मिलने से ताकत बढी है। कहा कि उप चुनाव परिणामों से स्पष्ट संकेत मिल गया है कि आगामी लोकसभा के चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उप चुनावों में दो सीटों पर मिली विजय पर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से राम नयन पटेल, निसार अहमद, अभय पटेल, प्रदीप पटेल राना, राजेश चौधरी, सूरज चौधरी, सईद खान, विजय पटेल, अरूण कुमार, गोलू पटेल, लवकुश पटेल, लालचंद चौधरी बब्बन शर्मा, चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव, शिवकुमार चौधरी, अनिल चौधरी आदि शामिल रहे।