अवैध रूप से चल रहे अमित डेंटल क्लिनिक पर प्रशासन का छापा

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)। शहर से सटे मनौरी चौराहा से आगे गौरा चौराहा पर वर्षों से अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक जहां मरीजों को सडक के पटरी पर लिटा कर इलाज व आपरेशन किया जा रहा था। इसकी खबर मार्तण्ड प्रभात की खबर से महकमे मे हडकम्प मच गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ डा. आर.पी. मिश्र कि निर्देश पर नोडल अधिकारी एसीएमओ डा0 एस.बी. सिंह ने अमित डेण्टल क्लीनिक पर मंगलवार को छापा मारा। जिसमें प्रकाशित खबरों के सत्यता की पुष्टि हुई। सडक के पटरी पर अवैध रूप से चल रहे अस्पताल के संचालक को नोटिश जारी करते हुए दो दिन के अन्दर जांच अधिकारी ने जबाब मांगा है।
नोडल अधिकारी एसीएमओ डा0 एस.बी. सिंह ने बताया कि मौके पर इलाज के उद्वदेश्य से कई तख्ते लगाये गये हैं। जिन पर मरीजों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। प्रकरण अत्यन्त गंभीर है। अस्पताल संचालक को दो दिन के भीतर जबाब देने के लिए निर्देशित किया गया है। उसके पश्चात् अग्रिम कार्रवाई कर दी जायेगी।
बताते चलें कि गत दिनों अमित डेण्टल क्लीनिक का पत्रकारों की टीम जायजा लेने पहंुची थी क्लीनिक सडक के किनारे लाइन से तख्त बिछाकर गंभीर रोगों के इलाज किया किया जा रहा था।। आधा दर्जन लोग मरीजों का इलाल करते हुए तथा सभी गतिविधियां कैमरे मे कैद हो गये। जिसके पश्चात प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुआ था। जिसका असर यह हुआ कि विभाग ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए नोटिश जारी कर दिया। विभाग के इस कार्यवाही को लेकर क्षेत्र मे हडकम्प का माहौल है।

