Sunday, August 31, 2025
बस्ती

एक्सिक्स की नई शाखा का हुआ उद्घाटन

बस्ती, 26 सितम्बर। शहर के पुरानी बस्ती इलाके में पाण्डेय बाजार में एक्सिस बैंक की नई शाखा का नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने बैंक और स्टाफ को शुभकामनायें देते हुये कहा पाण्डेय बस्ती शहर का घना व्यवसायिक इलाका है। यहां देश के कोने कोने से माल आता है और भेजा जाता है। यहां के व्यापारियों के लिये बैंकिंग जितनी सरल और सुगम होगी व्यवसाय उतना ही तरक्की करेगा।

उन्होने बैंक की शाखा खोलने पर बैंक प्रबंधन को धन्यवाद दिया। इससे पहले शाखा प्रबंधक इरशाद रिज़वी ने अंकुर वर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होने बताया कि इस शाखा से बचत व चालू खाता, पर्सनल, आटो, गोल्ड व बिजनेस लोन से जुड़ी सेवायें संचालित होंगी। उन्होने कहा सेवाओं की गुणवत्ता और सुविधाओं के मद्देनजर एक्सिस बैंक देश भर में एक बड़ा ब्राण्ड बन चुका है।

ये गुणवत्ता इस नई में भी ग्राहकों को मिले इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। उद्घाटन अवसर पर कलस्टर हेड शलभ पाण्डेय, अभिजीत वियवास, आकाश श्रीवास्तव, शिवम, राधा, रवि, मुकेश श्रीवास्तव, मजहर आजाद, जीशान हैदर रिज़वी आदि मौजूद रहे।