Sunday, August 17, 2025
बस्तीराजनीति

डीएपी की उपलब्धता और बढ़े हुये दामों की वापसी सुनिश्चित करे सरकार- कांग्रेस

डीएपी की उपलब्धता और बढ़े हुये दामों की वापसी सुनिश्चित करे सरकार- कांग्रेस

खाद के दाम घटाने और उपलब्धता की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

छलावा सबित हुआ किसानों की आय दोगुनी करने का वादा- कांग्रेस

बस्ती, 07 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी ने डीएपी खाद की उपलब्धता तथा बढे हुये दामों को वापस लेने सहित तीन सूत्रीय राज्यपाल को सम्बोधित मांग पत्र स्थानीय प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के आवाह्न पर शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये कांग्रेसजन पैदल मार्च कर सरकार विरोधी नारे लगाते कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी अपने चैम्बर में बैठे थे लेकिन कांग्रेसियों की जिद के बावजूद ज्ञापन लेने बाहर नही आये।

जिलाध्यक्ष का कहना था कि जनपद में 28 लाख की आबादी है, ये सभी के जिलाधिकारी हैं, मौजूद रहते हुये लोगों की समस्यायें न सुनना, ज्ञापन न लेना लोकतांत्रिक परंपराओं के विरूद्ध है और जनता का अपमान है। उन्होने कहा प्रदेशभर डीएपी नदारद है, किसानों में हाहाकार मचा है, ऊपर से सरकार ने दाम भी बढ़ा दिया।

उन्होने डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही बढे हुये दामों को वापस लेने की मांग किया। प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करती है दूसरी ओर किसानों को अपने हक के लिये सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है।

पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा उ.प्र. के हालात बहुत खराब हैं। कानून व्यवस्था बेहद खराब है, महिलाओं संग अत्याचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, लोग आत्महत्यायें कर रहे हैं। जाति धर्म के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार सुशासन के दावे कर रही है। उन्होने यह भी कहा कि सरकार की कमियों और नाकामियों को उजागर करने वाले मीडिया संस्थानों का रवैया भी ठीक नही है।

प्रदर्शन और ज्ञापने देने के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, गिरजेश पाल, बाबूराम सिंह, अशफाक आलम कुरैशी, साधूसरन आर्य, अनिल कुमार भारती, अवधेश श्रीवास्तव, डा. वाहिद, महेन्द्र श्रीवास्तव, अमित प्रताप सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अब्दुल रऊफ, जयन्त चौधरी, रवीन्द्र कुमार, गंगाप्रसाद मिश्रा, राजबहादुर निषाद, लक्ष्मी यादव, डीएन शास्त्री, ओमप्रकाश पाण्डेय, कारम अहमद, विनोद चौधरी, शीतला प्रसाद शुक्ला, मो. अशरफ अली, दिनेश कुमार सिंह, शादाब अहमद, गुड्डू सोनकर, फिरोज खान, चन्द्रशेखर वर्मा, अब्दुल समद, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, अजय पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।