Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर बजरंग दल का प्रदर्शन,एसडीएम ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

बस्ती (उत्तर प्रदेश) ।बस्ती जिले में जिला अस्पताल से दक्षिण दरवाजा जाने वाली सड़क पर स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल अपनी कार गुजारियो के लिए लगातार चर्चा में बना रहता है। हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही से नवजात की मौत और शिकायत के बाद कार्यवाही न जोन से भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता और परिजनों ने सोमवार को पहले सीएमओ कार्यालय और फिर अस्पताल गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए अस्पताल सील करने और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की । वही एक महीने से जांच के नाम पर मामले को लटकाने पर जिला अस्पताल प्रशासन पर हॉस्पिटल से मिली भगत का आरोप भी लगाया।

वही मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम गुलाब चंद्रा के हॉस्पिटल पर तीन दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर विश्वहिंदू परिषद जिलाध्यक्ष गोपेश पाल और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया जिसपर आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया ।

प्रभारी सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने अस्पताल में भर्ती शिशुओं के अतिरिक्त अन्य मरीजों को अग्रिम आदेश तक भर्ती नहीं किए जाने के निर्देश दिया है। सोमवार को प्राप्त शिकायतों के आधार पर टीम बनाकर जांच कराने की बात कही है।

वही बजरंगदल कार्यकर्ता और पीड़ित अशोक यादव ने हॉस्पिटल के डॉक्टर तारिक पर गैर संप्रदाय के लोगो के शोषण और बच्चो के इलाज में विशेष लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।

सूत्रों की माने तो अब तक 4 महीने में लगभग 16 से ज्यादा ऐसे मामले आ चुके है । लेकिन कार्यवाही के नाम पर लीपापोती ही होती रही है।

×