आज कवियों से गूंजेगा स्टेडियम बस्ती, जमेगी शाम

बस्ती। 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ के समापन की पूर्व संध्या पर गुरुवार 28 दिसंबर को अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम 5 बजे से स्टेडियम में प्रख्यात कवि डॉ भुवन मोहिनी, प्रियांशु गजेंद्र, अमन अक्षर, विकास बौखल तथा शिवकुमार व्यास का आगमन हो रहा है।
कहा कि कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। कवि सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए किसी भी पास इत्यादि की व्यवस्था नहीं है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर समय से आकर सभी श्रोता अपना स्थान सुनिश्चित कर लें।

