जनता को निचोड़ कर पूंजीपतियों का मुनाफा बढ़ने के लिए लगाया बजट – के के तिवारी(माकपा)

बस्ती।6 फरवरी। माकपा के सचिव मंडल सदस्य कामरेड के के तिवारी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट आम जनता को निचोड़कर पूंजीपतियों का मुनाफा बढ़ाने और धर्म निरपेक्ष भारतीय गणराज्य को हिन्दुत्व के राज्य में बदलने के लिए लाया गया है। बजट को प्रदेश की जनता के लिए नहीं बल्कि श्रीराम को समर्पित किया गया।
बजट में चुनावी फायदे के लिए जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से कुछ लंबी चौड़ी घोषणायें की गयी हैं। प्रदेश में भयंकर बेरोजगारी दूर करने का कोई कारगर प्रयास बजट में नहीं है। तमाम सरकारी पद खाली हैं। युवाओं का नौकरी के इंतजार में उम्र बीत रही है किन्तु बजट में नौकरी देने की कोई व्यवस्था और चिंता नहीं है। म कृषि की लागत में वृद्धि को कम करने का कोई प्रयास नहीं है। गन्ना किसानों के लिए गन्ने के दाम में तीन वर्षों में मात्र 20 रूपये की वृद्धि की गयी है, जो नाकाफी है।
ग्रामीण गरीबों, मनरेगा मजदूरों की घोर उपेक्षा बजट में की गयी है। पूर्व में की गई 300 यूनिट फ्री बिजली देने की प्रदेश सरकार की घोषणा मात्र कागजी ही बनी हुई है। महिला अपराध रोकने में विफल प्रदेश के बजट में महिला सुरक्षा की तनिक भी परवाह नहीं की गयी है।
न्यूनतम वेतन, स्थायीकरण, बकाया वेतन, मानदेय वृद्धि के लिए आंदोलनरत मजदूरों, संविदा कर्मचारियों, स्कीम वर्करों को राहत देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। जबकि कारपोरेट के लिए जमीन, टैक्स में छूट आदि तमाम सुविधाओं की व्यवस्था उ0प्र0 सरकार ने अपने बजट में की है। यह बजट प्रदेश के किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों और युवाओं के लिए कोई राहत नहीं देता है बल्कि भविष्य में उनकी मुश्किलों को बढ़ाने वाला है।

