Sunday, August 17, 2025
बस्ती

हरैया में नव निर्मित महिला चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग भर्ती में हुई अनियमितता की हो जांच – चंद्रेश प्रताप सिंह

बस्ती (संवादाता)। बस्ती जनपद के हरैया तहसील में बन रहे 100 बेड के नवनिर्मित महिला चिकित्सालय पर से ग्रहण के बदल छटने के नाम नहीं ले रहा। पहले तो बनने में ही बहुत समय लग गया । पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के समय से निर्माण प्रक्रिया चल रही थी जो अब पूरी हुई । इसके बाद अब नया मामला आउटसोर्सिंग से हुई भर्ती का आ गया।

बीजेपी पूर्व जिला उपाध्यक्ष बस्ती चंद्रेश प्रताप सिंह ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वस्थ्य और परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश को पत्र भेज कर मामले की जांच कर भर्ती को निरस्त करने की मांग की।

प्रशासन को दिए पत्र में चंद्रेश प्रताप सिंह ने बताया की भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है।इस लिए मामले की उच्चस्तरीय जांच होना आवश्यक है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की हरैया के नवनिर्मित महिला चिकित्सालय में 10 तकनीकी और 32 गैर तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती आउटसोर्सिंग पर जे0एम0 पोर्टल,/बेवसाइट के माध्यम से होनी थी लेकिन साइट पर केवल गैर तकनीकी 32 पद के लिए ही आवेदन मागा गया और 10 तकनीकी पद की सूचना साइट पर नहीं डाली गई ।

उन्होंने पत्र में कहा की तकनीकी पद की भर्ती में भारी धन उगाही करते हुए प्रबंधक आजीविका मिशन डूडा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती ने गुप-चुप तरीके से कर लिए।

अतः उक्त भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार पर सरकार के जीरो टालरेन्स नीति का उल्‍लघन है।

उन्होंने उक्त भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर व भर्ती प्रक्रिया में अनियमितत्ता एव भ्रष्टाचार करने वालो के ऊपर विधि संगत कार्यवाही करने की मांग की।