Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

16 को किसान मजदूर संगठनों के ग्रामीण हड़ताल का रसोइयों ने किया समर्थन

बस्ती।11 फरवरी। केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी रसोइयों के मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी न करके अपनी नाकामी का रिकार्ड कायम किया है।लगातार महंगाई बढ़ने के बावजूद मानदेय न बढाने सहित पाली ,नवीनीकरण व्यवस्था समाप्त किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर 16 फरवरी को किसान ,मजदूर, आशा, आंगनवाड़ी ,शिक्षामित्रों के केंद्रीय संगठनों द्वारा आहूत अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है।

न्याय मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष उर्मिला एवं ध्रुव चंद ने बताया की संयुक्त ग्रामीण हड़ताल में रसोइया शामिल होंगे। मैं तम वेतन 26 हजार दिए जाने,नियमित कारण ,चंद्रावती केस में उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू किए जाने सहित उत्तर प्रदेश बजट में मानदेय न बढ़ाने एवं पेंशन या ग्रेच्युटी समेत रिटायरमेंट लाभ न दिए जाने के विरोध में 16 फरवरी को 1 दिन की हड़ताल में भागीदारी करेंगे,और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

बैठक में नीलम देवी,प्रभावती,गीता,कुसुम,मंशा देवी,बुद्धि देवी राम चन्दर,निर्मला,फूलमती,जगराम,सीता कली,अंजू देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।

×