Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

कीर्तन स्थल पर मिली मंदिर निर्माण की अनुमति ,प्रशानिक अधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हुआ निर्माण

बस्ती( 22 फरवरी )। योगी सरकार में सनातन धर्म का अपमान नही किया जा सकता ये एक बार फिर स्पष्ट हो गया । सरकार के सनातन के सम्मान की मंशा के अनुरूप बुधवार को बस्ती कलेक्ट्रेट के पीछे डाकखाने के निकट खाली जगह पर मंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया। इस जगह पर हिंदू देवी देवताओं का चित्र लगा दिया गया था , यहां पहले लोग पेशाब किया करते थे । मामले को लेकर हिंदू संगठन विरोध पर उतर आए थे जिसे खबरों में प्रमुखता से प्रसारित किया गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया। बैठक में मंदिर निर्माण की अनुमति दे दी गई, साथ ही निर्माण में सहयोग करने और चित्र लगाने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

सुबह एडीएम और एसडीएम सदर से वार्ता और ज्ञापन देने और अधिकारियों के द्वारा मंदिर निर्माण की अनुमति देने के बाद विरोध समाप्त हो गया। जिसके बाद मंदिर में स्थापना के लिए हनुमान जी की विशाल प्रतिमा लगवाई गई और निमार्ण कार्य प्रारंभ हो गया

http://देवी देवताओं के अपमान से जनता में आक्रोश https://martandprabhat.com/devi-devtao-ke-apmaan-se-bhadki-janta/

आपको बता दे कि बुधवार को कलेक्ट्रेट के निकट स्थित डाकघर के पास दीवाल पर कुछ लोगो द्वारा हिंदू देवी देवताओं के चित्र लगाए जाने को लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे थे । जिस पर रात भर कीर्तन चला। मामला तूल पकड़ता इससे पहले सनातन धर्म की आस्था का सम्मान करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों ने बैठक और बातचीत कर मंदिर निर्माण पर सहमति दे दी।

एडीएम, उप जिलाधिकारी सदर एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने फावड़े से मंदिर निर्माण का श्रीगणेश किया। जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार से निर्माण आरम्भ करा दिया गया।

विश्व हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया की सुबह एडीएम और एसडीएम को ज्ञापन दिया गया, जिसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें प्रशासन द्वारा मंदिर निर्माण करने की अनुमति देते हुए निर्माण कार्य में पूरा सहयोग करने और जिम्मेदारों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया । जिस के बाद मंदिर निर्माण प्रारंभ कर दिया गया ।

उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा की हमारी मांग मान ली गई है और मंदिर निर्माण प्रारंभ हो चुका है। मंदिर निर्माण में प्रशासन ने सहयोग का भी आश्वासन दिया है। पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के सरकार पर हमे विश्वास है। सनातन का अपमान किसी तरह से स्वीकार नहीं किया जायेगा।

विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना ने कहा कि हिन्दू हितों की रक्षा के लिये महासंघ प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर जरूरत पड़ी तो निर्णायक संघर्ष किया जायेगा।

इस अवसर पर विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा,जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, डब्लू सिंह राणा,राजकुमार चौधरी,महेश हिंदुस्तानी,ऋतुराज पाल,अंकित सिंह,अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

×