स्कूल की जमीन हड़पना चाहते है दबंग,प्रबंधक को जानमाल की धमकी

बस्ती (संवाददाता)। भूमाफियाओं के विरुद्ध सरकार के कठोर रवैया का असर वाल्टरगंज में थाना क्षेत्र में बेअसर है ये कहना है जगदम्बा प्रसाद चौबे का ।
आपको बता दे कि जगदम्बा प्रसाद पुत्र गोरखनाथ चौबे वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भरौली बाबू गांव में रहकर संत नारायण स्कूल नाम से मान्यता प्राप्त विद्यालय चलाते है। विद्यालय चहारदीवारी स्वरूप पिलर लगाया जा चुका है। उनका आरोप है की गांव के ही कुछ दबंग लोगो की बुरी नजर विद्यालय की जमीन पर जमी हुई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर विद्यालय के जमीन की रक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए पत्र में उन्होंने बताया दीपक सिंह विद्यालय के जमीन पर कब्जा करना चाहते है जिसका विरोध करने पर मुझे जानमाल की धमकी दी जा रही है।
शिकायतकर्ता जगदम्बा ने बताया की जमीन अस्मिता सिंह द्वारा खरीदी गई है , लेकिन दबंगई के बल पर दीपक सिंह विद्यालय की जमीन को हड़पना चाहते है। जबकि मामला दिवानी न्यायालय में लंबित है। इस संबंध में थाना वाल्टरगंज से शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई , जिससे हमे जान माल का खतरा बना हुआ है।

