Sunday, August 31, 2025
बस्ती

डीएम ने रेड क्रॉस सोसायटी के दान पात्र में सहयोग कर बढाया हौसला

बस्ती। बुधवार को जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने रेड क्रॉस सोसायटी के दान पात्र में आर्थिक सहयोग किया। कहा कि रेडक्रास संकट के समय अनेक माध्यमों के द्वारा पीड़ितों की सेवा और सहयोग करता है। लोगो को रेडक्रास का आर्थिक सहयोग करना चाहिये। उन्होने दान पात्र को सील कर रेडक्रास पदाधिकारियों को सौंपा।

रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव सरदार कुलवेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि रेडक्रास लखनऊ द्वारा दान पात्र भेजा गया है। पूरा प्रयास होगा कि जन सहयोग का क्रम जारी रहे और प्रदेश में बस्ती का आर्थिक सहयोग प्रथम स्थान पर रहे।

इस अवसर पर काजी फरजान, कुलदीप सिंह, अब्दुल हलीम, लाडले हैदर रिज्वी, सिद्धांत मिश्रा, रशिम अग्रवाल,सरदार दिपेंद्र सिंह एडवोकेट व आयूष सिंह आदि मौजूद रहे। ऐस्प्रा ज्वेर्ल्स की रश्मि अग्रवाल ने दान कर हौसला बढाया।

1