Sunday, August 17, 2025
क्राइमबस्ती

लग्जरी गाड़ी से बकरी चोरी करने वाला गिरोह धराया

बस्ती।(हर्रैया संवाददाता)। पिछले कई दिनों से लगातार बस्ती के हरैया क्षेत्र लग्जरी गाड़ी से बकरियाें की चोरी करने वाले गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश हो गया।

रविवार रात को हर्रैया थानाक्षेत्र के अमारी बाजार में गिरोह का एक सदस्य रेंज हाथो पकड़ा गया वही बाकी भागने में कामयाब रहे।

20 लाख सी गाड़ी से बकरियों की चोरी

यह चोर इलाके में इतना सक्रिय है कि रात के अंधेरे में पलक झपकते ही बकरियों के झुंड को स्कॉर्पियो में भरकर फुर्र हो जाते थे। हाल ही में बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र में एक गांव से बड़ी संख्या में बकरियों की हुई चोरी के मामले में जब पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की, तो इस गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर यह गैंग बकरियां चोरी करता है। 28 मार्च को रेवरा दास गांव में नकब लगाकर आठ बकरियां चोरी हुई थी जिसमे इसी गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात अनीश कुमार निवासी अमारी बाजार थाना हरैया के यहां रात में कुछ लोग ताला तोड़ रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लग्जरी गाड़ी, चाकू आदि बरामद किया गया।

पकड़े गए ऐनुल हक निवासी दमदरा थाना कोतवाली जनपद गोंडा ने कबूल किया कि उसी वाहन से उसके गिरोह के सदस्यों के साथ उसने रेवरा दास गांव से बकरियां चोरी किया था। उसने पुलिस को बताया कि वे लोग दिन में गांव में जाकर रेकी करते थे। रात में स्कॉर्पियो से जाकर बकरियां चोरी करते थे।