Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

कांग्रेस के न्याय पत्र पर मतदाताओं को भरोसा, देश में बदलाव की लहर चल रही है- बसन्त चौधरी

कांग्रेस के न्याय पत्र पर मतदाताओं को भरोसा, देश में बदलाव की लहर चल रही है- बसन्त चौधरी
बस्ती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बस्ती लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी बसन्त चौधरी ने कहा है कि वे गठबंधन प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत झोंक दंेगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता बसन्त चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पांच न्याय  (हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय) पर आधारित है। कांग्रेस ने युवा न्याय के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। केन्द्र में सरकार बनते ही उसे पूरा कराया जायेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में दो चरणों के मतदान से संकेत मिलने लगे हैं कि जनता बदलाव के लिये मतदान कर रही है। झूठा जुमला देने वाली भाजपा को मतदाता सिरे से नकार रहे है।

कांग्रेस नेता बसन्त चौधरी ने कहा कि कांग्रेस गारंटी देती है कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ष के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने के लिए संवैधानिक संशोधन पारित करेगी। देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना कराया जायेगा, स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक के कैशलेस बीमा का राजस्थान मॉडल अपनाया जाएगा। किसान न्याय के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा दी जाएगी। कर्ज माफी आयोग के गठन किया जाएगा। साथ ही जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है।  श्रमिक न्याय के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी के वादे के साथ नारी न्याय में महालक्ष्मी गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे।  घोषणा पत्र में कांग्रेस ने यह भी कहा है कि सरकार में आने के बाद वह नई शिक्षा नीति को लेकर राज्य सरकारों के साथ परामर्श करेगी और इसमें संशोधन करेगी। इसके साथ ही  ‘पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार’ के मामलों की जांच कराई जाएगी। बसन्त चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा डर गई है और वह चुनाव को मंदिर, मसिजद, हिन्दु, मुसलमान, मछली पर लाना चाहती है किन्तु मतदाता सच्चाई जान चुके हैं।
×