Sunday, August 17, 2025
बस्ती

बीआरसी रूधौली में प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर दिया धरना

बीआरसी रूधौली में प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर दिया धरन

रूधौली बस्ती – बीआरसी रुधौली पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर ऑनलाइन अटेंडेंस के प्रति असहमति जताते हुए ब्लॉक रुधौली के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र,अनुदेशक एवं अनुचरों द्वारा संगठन के तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष शिवरतन की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया।

धरने को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष शिवरतन ने कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस पूर्ण रूप से अव्यावहारिक है इससे शिक्षक के अंदर नेटवर्क समस्या मोबाइल समस्या आवागमन समस्या एवं व्यावहारिक समस्याओं को लेकर भ्रम की स्थिति है । बिना इन समस्याओं के निराकरण का ऑनलाइन अटेंडेंस काले कानून जैसा है।

ब्लॉक मंत्री राम भवन यादव ने कहा कि शिक्षकों के लंबित मांगों जैसे पुरानी पेंशन राज्य कर्मचारी का दर्जा 30 ईएल 15 सीएल 15 हाफ सीएल कैशलेस चिकित्सा है। जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा हम सभी ऑनलाइन अटेंडेंस से असहमत हैं।

कार्यक्रम का संचालन कमालुद्दीन ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरि गोपाल शुक्ला, रामस्वरूप, संतोष कुमार पांडे, हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, राहुल द्विवेदी, गौरव त्रिपाठी, अंगद सिंह, तुलसीराम, श्री राम, रमेश विश्वकर्मा,सोनी सोनवानी, अब्दुल रहमान, महफूज, पारुल,पूनम जायसवाल, पुष्पा वर्मा, दिलीप चौधरी, रमाकांत, अनिल कुमार, इरफानुर्हमान, शिवनाथ, अमरेश दिवेदी,राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।