Wednesday, July 30, 2025
बस्ती

मोहित यादव अपहरण कांड का खुलासा,7 आरोपी गिरफ्तार

चर्चित मोहित यादव अपहरण कांड का खुलासा

मारपीट कर शव नदी में फेंकने की बात आई सामने

ब्लैकमेलिंग से परेशान था सत्यम कसौधन

अश्लील वीडियो बनाकर मोहित पर ब्लैकमेल करने का आरोप

वीडियो डिलीट करवाने के लिए किया गया था अपहरण 

बस्ती –

चर्चित मोहित यादव अपहरण कांड का आज बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा कर दिया। तीन अन्य आरोपी आदित्य विक्रम सिंह,प्रेरित पाल और अनुद्राक्ष पांडेय को मीडिया सामने प्रस्तुत किया गया।

आपको बता दे कि अविनाश सिंह पुत्र स्व0 अमरेन्द्र सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि दिनांक-12.07.2024 को समय करीब 14:00 बजे मोहल्ले के लोगों द्वारा मुझे फोन करके बताया गया कि आपके घर मे मारपीट व तोड़-फोड़ की जा रही है।

जिस पर जब मैं घर पहुँचा तो पाया कि मोहित यादव (अपहृत) उर्फ रत्नेश यादव पुत्र स्व0 मुकेश यादव जोकि मेरे यहाँ किराये पर कमरा लेकर रहता था। जिसे आदित्य विक्रम सिंह,पुलकित गर्ग,सत्यम कसौधन,मोनू,सैय्यद इल्हान व उनके साथ अन्य कुछ लड़के आकर मोहित यादव के कमरे में घुस कर तोड़-फोड़ किये है एवं मार-पीट कर चार पहिया वाहन से अपहरण करके हत्या करने की नियत से लेकर भाग गये।

मामले में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-283/2024 धारा-140(1), 333, 324(4), 115(2), 191(2) BNS. पंजीकृत कर आदित्य विक्रम सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम चंगेरवा बाबु थाना लालंगज जनपद बस्ती,प्रेरित पाल उर्फ गोरख पुत्र विरेन्द बहादुर पाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम भरवलिया थाना लालगंज जनपद बस्ती,अनुद्राक्ष पांण्डेय पुत्र सम्पूर्णा पाण्डेय निवासी डोमसरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उ0प्र0 को दिनांक-17.07.2024 को गिरफ्तार किया गया ।

बस्ती पुलिस टीम द्वारा एसडीआरएफ के समन्वय से घाघरा/ कुआनो नदी में अपहृत मोहित के शव के तलाश हेतु अपहृत मोहित के शव की तलाश की जा रही है एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |

इस काण्ड में 4 लोगो की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है |बरामदगी के आधार पर धारा-103(1), 238 BNS की वृद्धि कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि मोहित यादव ने सत्यम कसौधन को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था जिससे वह उसे ब्लैकमेल करता रहता था।कई बार मोहित ने सत्यम से पैसा लिया लेकिन वीडियो नही डिलीट किया। वीडियो हटाने के लिए हम लोगों ने मोहित को अगवा कर मारपीट । कई बार उससे वीडियो डिलीट करने को लेकर कहा गया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था। मारपीट के दौरान वो बेहोश हो गया। बाद अन्य तीन साथी प्रॉन्स , इलिहान और अभिषेक ने शव को नदी में ले जाकर फेक दिया। किस नदी में फेका गया इसका खुलासा अभी नही हो पाया जाए। शव की तलाश हो रही है।